Coronavirus : 30 April तक Lockdown बढ़ा सकते हैं PM Modi, मरीजों की संख्या हुई 7447 | वनइंडिया हिंदी

2020-04-11 1,667

Corona virus is spreading rapidly in the country. On Corona, the Health Ministry has told in a press conference that the number of corona patients in the country has increased to 7 thousand 447, while 1035 new patients have come in the last 24 hours. While 239 people have died, 642 patients have been cured.

देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना पर सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार 447 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 1035 नए मरीज आए है. वहीं 239 लोगों की मौत हुई है तो 642 मरीज ठीक हुए हैं.

#Lockdown #Coronavirus #PMNarendraModi